क्रेडिट सुईस फैमिली रिपोर्ट

The CS Family 1000

प्रश्न-क्रेडिट सुईस रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा जारी रिपोर्ट ‘सीएस फैमिली 1000’ में परिवार के स्वामित्व वाले व्यवसायों के देशों की सूची में भारत का कौन-सा स्थान है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • सितंबर, 2017 में स्विट्जरलैंड के बहु-राष्ट्रीय वित्तीय सेवा ग्रुप ‘क्रेडिट सुईस रिसर्च इंस्टीट्यूट’ (Credit Suisse Research Institute) द्वारा ‘सीएस फैमिली 1000’ रिपोर्ट प्रकाशित की गई।
  • इस रिपोर्ट में परिवार के स्वामित्व वाले व्यवसायों के देशों की सूची में 167 व्यवसायों के साथ चीन शीर्ष पर है।
  • 121 व्यवसायों के साथ अमेरिका दूसरे तथा 108 व्यवसायों के साथ भारत तीसरे स्थान पर है।
  • औसत बाजार पूंजीकरण के आधार पर परिवार के स्वामित्व वाले व्यवसायों के देशों की सूची में स्पेन पहले स्थान पर है।
  • इस सूची में नीदरलैंड दूसरे, जापान तीसरे तथा स्विट्जरलैंड चौथे स्थान पर है।
  • इस सूची में भारत 22वें तथा एशिया-प्रशांत क्षेत्रों में जापान को छोड़कर 5वें स्थान पर है।
  • व्यवसाय के प्रदर्शन के आधार पर इस रिपोर्ट में परिवार स्वामित्व वाले व्यवसायों का प्रदर्शन उम्दा माना गया है।
  • चीन, भारत तथा इंडोनेशिया के परिवार स्वामित्व वाले व्यवसायों का देश स्तर पर 12 महीनों में मूल्य-आय अनुपात (पी/ई) 15-16 गुना रहा जबकि कोरिया, हांगकांग तथा सिंगापुर का 10-13 गुना रहा।
  • रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि भारत की 35 फीसद कंपनियां सामाजिक मुद्दों तथा पर्यावरण संबंधी नीतियों को लागू करती हैं जबकि चीन की 65 फीसद कंपनियां इन नीतियों को लागू करती हैं।

संबंधित लिंक
https://www.credit-suisse.com/corporate/en/articles/news-and-expertise/the-irresistible-charm-of-the-family-factor-201709.html
http://publications.credit-suisse.com/tasks/render/file/index.cfm?fileid=CBBB2E1E-F5C1-9533-16B1400CE8079D2C
https://www.cnbc.com/2017/09/28/credit-suisse-how-family-owned-companies-outperform-in-every-sector.html
https://navbharattimes.indiatimes.com/business/business-news/india-has-3rd-highest-number-of-family-owned-businesses-cs-family-1000-report/articleshow/61245059.cms