कोटक महिंद्रा बैंक को सामान्य बीमा व्यवसाय के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अनुमति

प्रश्न- हाल ही में किस प्राइवेट बैंक को सामान्य बीमा व्यवसाय के लिए अनुमति प्रदान की गई।
(a) आईडीबीआई
(b) एचडीएफसी
(c) कोटक महिंद्रा
(d) यश बैंक
उत्तर-(c)

संबंधित तथ्य

  • 25 नवंबर, 2014 को कोटक महिंद्रा बैंक को सामान्य बीमा व्यवसाय (General Insurance) के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अनुमति प्रदान की गई।
  • कोटक महिंद्रा की इस नई कंपनी का नाम कोटक सामान्य बीमा (Kotak General Insurance) होगा। यह गैर-जीवन बीमा वाली 29वीं बीमा कंपनी होगी तथा इसके मुख्य कार्यकारी महेश बालासुब्रामण्यम होंगे।
  • कोटक महिंद्रा पहले से जीवन बीमा के क्षेत्र में ओल्ड म्युचुअल ऑफ साउथ अफ्रीका (Old Mutual of South Africa) की साझेदारी में कार्य कर रही है।
  • वर्तमान में कोटक महिंद्रा टाटा एआईजी सामान्य बीमा कंपनी का कार्पोरेट एजेंट है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.kotak.com/sites/default/files/press_release/Press_Release_Kotak_General_Insurance.pdf
http://www.ibef.org/industry/insurance-sector-india.aspx