के.एन. अनंतपद्मनाभन

प्रश्न- कौन भारतीय अंपायर आईसीसी के अंतरराष्ट्रीय अंपायरों के पैनल में शामिल नहीं है?
(a) के.एन. अनंतापद्मनाभन
(b) सी. शमशुद्दीन
(c) वीरेंदर शर्मा
(d) विनीत कुलकर्णी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 10 अगस्त, 2020 को केरल के के.एन. अनंतपद्मानाभन को आईसीसी के अंतरराष्ट्रीय अंपायरों के पैनल में शामिल किया गया।
  • अनंतपदम्नाभन अब सी. शमशुद्दीन, अनिल चौधरी और वीरेंदर शर्मा के साथ इस पैनल में भारतीय अंपायर होंगे।
  • इससे पूर्व भारत के ही नितिन मेनन को एलीट पैनल में शामिल किया गया है।
  • अनंतपद्मनाभन ने केरल की तरफ से 105 प्रथम श्रेणी और 54 लिस्ट-ए मैच खेले हैं।
  • उन्होंने आईपीएल सहित सभी घरेलू टूर्नामेंटों में अंपायरिंग की है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.hindustantimes.com/sports/indian-umpire-kn-ananthapadmanabhan-included-in-icc-s-panel/story-piA73SoCoMiVsl8Y4zlYTL.html#:~:text=Indian%20umpire%20KN%20Ananthapadmanabhan%20included%20in%20ICC’s%20panel,-Ananthapadmanabhan%20joins%20fellow&text=The%20former%20Kerala%20spinner%20joins,in%20the%20junior%20World%20Cup.