केरोसिन में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण शुरू करने वाला पहला राज्य

Jharkhand becomes first state to launch Direct Benefit Transfer in Kerosene

प्रश्न-अभी हाल ही में कोरोसिन प्रत्यक्ष हस्तांतरण प्रारंभ करने वाला देश का पहला राज्य कौन है?
(a) बिहार
(b) झारखंड
(c) आंध्र प्रदेश
(d) ओडिशा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 अक्टूबर, 2016 से झारखंड राज्य के 4 जिलों चतरा, हजारीबाग, खूंटी और जामताड़ा में केरोसिन में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT-Direct Benefit Tranfer) प्रारंभ करने वाला देश का पहला राज्य बन गया।
  • इस पहल का उद्देश्य अनुदान (सब्सिडी) को युक्तिसंगत बनाना है।
  • प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) योजना के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली (Pubilc Distribution System) का केरोसिन गैर-रियायती मूल्य पर बेचा जा रहा है और जो भी अनुदान है उसे सीधे उपभोक्ताओं के बैंक खाते में हस्तांतरित किया जा रहा है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=151396
http://www.business-standard.com/article/news-ani/jharkhand-becomes-first-state-to-implement-direct-benefit-transfer-in-kerosene-116100400107_1.html
http://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/Jharkhand-first-state-to-implement-direct-subsidy-transfer-for-kerosene/articleshow/54661209.cms