केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी के असर पर नजर रखने हेतु समिति

Government has constituted a Central Monitoring Committee headed by the Cabinet Secretary to monitor the impact of GST

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने जीएसटी के असर पर करीबी नजर रखने हेतु किसकी अध्यक्षता में एक केंद्रीय निगरानी समिति गठित की?
(a) अध्यक्ष, सीबीडीटी
(b) राजस्व सचिव
(c) कैबिनेट सचिव
(d) आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 21 जुलाई, 2017 को केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री संतोष कुमार गंगवार ने लोकसभा में एक लिखित प्रश्न के जवाब में बताया कि केंद्र सरकार ने जीएसटी के असर पर करीबी नजर रखने हेतु कैबिनेट सचिव प्रदीप कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में एक निगरानी समिति का गठन किया है।
  • इस समिति की तीन बैठकें क्रमशः 2, 11 और 18 जुलाई, 2017 को संपन्न हुई हैं।
  • संबंधित रिपोर्टों में निम्नलिखित मुद्दों के बारे में विभिन्न मंत्रालयों और विभागों से प्राप्त फीडबैक का ब्यौरा शामिल हैः
    (i) जीएसटी के बारे में जानकारी प्रसारित करने के लिए विभाग द्वारा उठाए गए कदम।
    (ii) जिन हितधारकों का अब तक पंजीकरण नहीं हुआ।
    (iii) जीएसटी से पहले और इसके लागू होने के बाद उत्पादों की कीमतों की स्थिति।
    (iv) प्रत्येक विभाग में गठित जीएसटी प्रकोष्ठ को प्राप्त सवाल एवं इनका समाधान।
    (v) विभाग वार प्रायः पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ), इसके हितधारकों के बीच इस बारे में जानकारी देना।
    (vi) सफलता की वे गाथाएं जिनके बारे में प्रचार-प्रसार किया जा सकता था।
    (vii) उत्पादों की किल्लत यदि कोई हो।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=66173
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=168827
http://www.taxscan.in/govt-constitutes-central-monitoring-committee-headed-cabinet-secretary-monitor-impact-gst/9498/