केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय और छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य और उद्योग विभाग में समझौता

MoU Signing Ceremony and Workshop on Government e-Marketplace (GeM)

प्रश्न-जेम (गवर्नमेंट ई-मार्केटिंग) पोर्टल को अपनाने वाला छत्तीसगढ़ देश
(a) 12वां राज्य है।
(b) 13वां राज्य है।
(c) 14वां राज्य है।
(d) 15वां राज्य है।
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 26 अक्टूबर, 2017 को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय और छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य और उद्योग विभाग के बीच मुख्यमंत्री रमन सिंह की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इस समझौते के तहत छत्तीसगढ़ राज्य सरकार भी अन्य राज्यों की तरह जेम (GEM गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस) पोर्टल को अपनाएगी।
  • इस समझौता ज्ञापन पर छत्तीसगढ़ सरकार के वाणिज्य और उद्योग विभाग के विशेष सचिव डॉ. कमलाप्रीत सिंह और जेम पोर्टल के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस. सुरेश कुमार ने हस्ताक्षर किए।
  • इस पोर्टल को अपनाने वाला छत्तीसगढ़ देश का 15वां राज्य है।
  • राज्य सरकार के सभी विभागों और सार्वजनिक उपक्रमों में सरकारी खरीद अब केंद्र सरकार की जेम वेबसाइट के माध्यम से की जाएगी।
  • ज्ञातव्य है कि जेम (गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस) वेबसाइट केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की संस्था डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सप्लाईज एंड डिस्पोजल (डीजीएस एण्ड डी) द्वारा तैयार की गई है।
  • जेम वेबसाइट के उपयोग हेतु राज्य सरकार अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षित करेगी।

संबंधित लिंक
http://digital.dprcg.gov.in/images/mou-signing-ceremony-and-workshop-government-e-marketplace-gem
https://gem.gov.in/mou
http://www.thenewsindia.co.in/chhattisgarh-article-details.php?article=68&article_title=Raipur%20:%20MoU%20Signing%20Ceremony%20and%20Workshop%20on%20Government%20e-Marketplace%20(GeM)