केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत एवं द. कोरिया के मध्य संशोधित डीटीएए की मंजूरी

India and the Union Cabinet. Korea's central revised DTAA approval

प्रश्न-06 मई, 2015 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा दोहरे कर से बचने और आय पर राजकोषीय कर चोरी की रोकथाम के संबंध में संशोधित समझौते को मंजूरी प्रदान की गई। यह समझौता भारत एवं किस देश के मध्य हुआ था?
(a) दक्षिण कोरिया
(b) उत्तर कोरिया
(c) जापान
(d) वियतनाम
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 06 मई, 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में भारत एवं दक्षिण कोरिया के मध्य दोहरे कर से बचने एवं आय पर राजकोषीय कर चोरी की रोकथाम के संबंध में संशोधित समझौते को मंजूरी प्रदान की गई।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 1985 में इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे।
  • संशोधित समझौता भारत एवं द.कोरिया के निवासियों को कर स्थिरता प्रदान करेगा।
  • इस संशोधन से इससे आपसी आर्थिक सहयोग को बढ़ावा मिलेगा तथा इससे दोनों देशों के मध्य निवेश-प्रौद्योगिकी एवं सेवाओं का प्रवाह बढ़ाने में मदद मिलेगी।
  • उल्लेखनीय है कि नए समझौते में पूंजीलाभ पर स्रोत आधारित कराधान का प्रावधान होगा।
  • इसमें अन्य बातों के अतिरिक्त निकटता के सिद्धांत के आधार पर सम्बद्ध उद्यमों के लाभ में समायोजन की व्यवस्था होगी।
  • समझौते में दोनों देशों के कर प्राधिकारियों के मध्य कर वसूली के बारे में सूचना एवं सहायता के कारगर आदान-प्रदान का भी प्रावधान है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=37662
http://www.pib.nic.in/newsite/erelease.aspx?relid=121296
http://www.himshimlalive.com/?p=2655