ऋण वृद्धि गारंटी योजना

Credit Enhancement Guarantee Scheme

प्रश्न-हाल ही में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा शुरू की गई ‘ऋण वृद्धि गारंटी योजना’ का संबंध किस वर्ग से है?
(a) विकलांगजन से
(b) अन्य पिछड़ा वर्ग से
(c) अनुसूचित जनजाति से
(d) अनुसूचित जाति से
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 6 मई, 2015 को केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री श्री धावर चंद गहलोत ने अनुसूचित जातियों के लिए ऋण वृद्धि गारंटी योजना (Credit Enhancement Guarantee Scheme) का शुभारंभ किया।
  • इस योजना को इंडस्ट्रियल फाइनेन्स कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लि. (Industrial Finance Corporation of India-IFCI) द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है।
  • इस योजना के तहत अनुसूचित जाति से संबंधित युवाओं एवं नव-उद्यमियों हेतु 200 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
  • उपरोक्त आवंटन अनुसूचित जातियों एवं जनजातियों के बीच उद्यमिता को बढ़ावा देने और रियायती दर पर वित्त-पोषण सुविधा प्रदान करने के लिए किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=37649
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=121260
http://www.internationalnewsandviews.com/government-of-india-allocates-rs-200-00-crore-to-ifci-ltd-to-manage-credit-enhancement-guarantee-scheme-for-scheduled-castes/#sthash.yjMQP4Uq.FXGh0cXE.dpbs