कृत्रिम द्वीप निर्मित करने वाला एशिया का सबसे बड़ा पोत

Asia's largest dredging vessel begins water tests

प्रश्न-हाल ही में किस देश ने कृत्रिम द्वीप निर्मित करने वाले एशिया के सबसे बड़े ड्रेजिंग पोत को लांच किया?
(a) चीन
(b) भारत
(c) जापान
(d) पाकिस्तान
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 3 नवंबर, 2017 को चीन ने कृत्रिम द्वीप निर्मित करने वाले एशिया के सबसे बड़े ड्रेजिंग (खुदाई करने वाला) पोत को पूर्वी जियांग्सू प्रांत के बंदरगाह पर लांच किया।
  • इस पोत को ‘जादुई द्वीप निर्माता’ (Magical Island Maker) के रूप में वर्णित किया गया है।
  • इस पोत का नाम ‘तियान कुन हाओ’ (Tian Kun Hao) है।
  • इस पोत का निर्माण शंघाई झेंहुआ हैवी इंडस्ट्री क. लिमिटेड द्वारा किया गया।
  • यह पोत 1 घंटे के भीतर 6,000 ‡यूबिक मीटर खुदाई करने में सक्षम है जो तीन मानक स्विमिंग पूल के बराबर है।
  • ‘तियान कुन हाओ’ पोत दक्षिणी चीन सागर में पानी के अंदर चट्टानों को टुकड़े-टुकड़े कर रेत, गीली मिट्टी और प्रवालों को हटाकर कृत्रिम द्वीप का निर्माण करने में सक्षम है।
  • जून, 2018 में इस पोत का परीक्षण पूरा हो जाने के बाद यह एशिया का सबसे शक्तिशाली पोत होगा।

संबंधित लिंक
http://news.xinhuanet.com/english/2017-11/03/c_136726081.htm
http://www.bbc.com/news/world-asia-china-41882081