कुशीनगर हवाई अड्डा

Cabinet gives nod for international airport status to UP's Kushinagar airport

प्रश्न-24 जून, 2020 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा उत्तर प्रदेश में स्थित कुशीनगर हवाई अड्डा को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित किए जाने को मंजूरी प्रदान की। कुशीनगर किस धर्म का प्रसिद्ध सांस्कृतिक स्थल है?
(a) जैन धर्म
(b) शैव धर्म
(c) बौद्ध धर्म
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 24 जून, 2020 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा उत्तर प्रदेश में स्थित कुशीनगर हवाई अड्डा को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के रूप में घोषित किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई।
  • यह हवाई अड्डा श्रावस्ती, कपिलवस्तु, लुंबिनी जैसे बौद्ध सांस्कृतिक स्थलों के निकट स्थित है।
  • इस हवाई अड्डे के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित होने से हवाई यात्रियों के लिए संपर्क में सुधार होगा और उन्हें प्रतिस्पर्धी लागत वाले यात्रा के अधिक विकल्प उपलब्ध होंगे।
  • कुशीनगर उत्तर प्रदेश के उत्तर-पूर्वी हिस्से में स्थित है, जो गोरखपुर से 50 किमी. पूर्व में है।
  • कुशीनगर भगवान बुद्ध का महापरिनिर्वाण स्थल है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1633914
https://www.livemint.com/news/india/cabinet-gives-nod-for-international-airport-status-to-up-s-kushinagar-airport-11592998576945.html