कीथ क्रिस्टोफर रोवले

Keith Christopher RowleyEEarth

प्रश्न-19 अगस्त, 2020 को कीथ क्रिस्टोफर रोवले लगातार दूसरी बार किस देश के प्रधानमंत्री बने?
(a) त्रिनिदाद और टोबैगो गणराज्य
(b) डोमिनिकन गणराज्य
(c) चेक गणराज्य
(d) स्लोवाकिया गणराज्य
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 19 अगस्त, 2020 को कीथ किस्टोफर रोवले (Keith Christopher Rowley) लगातार दूसरी बार त्रिनिदाद और टोबैगो गणराज्य के प्रधानमंत्री बने।
  • उनका कार्यकाल 5 वर्ष होगा।
  • वह सत्तारूढ़ पीपुल्स पार्टी (PNM) के नेता हैं।
  • हाल ही में हुए प्रधानमंत्री चुनाव परिणाम के अनुसार, PNM ने चुनाव में कुल 41 सीटों में से 22 सीटें जीतीं।
  • जबकि पूर्व प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिस्सेर के नेतृत्व वाली विपक्ष पार्टी यूनाइटेड नेशनल कांग्रेस (UNC) 19 सीटें ही जीत पाई।
  • वर्तमान में पॉला-माय वीक्स (Paula Mae Weekes) इस देश के राष्ट्रपति हैं।
  • इस देश की राजधानी पोर्ट ऑफ स्पेन है।

लेखक- विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.nationnews.com/nationnews/news/247318/rowley-sworn
https://en.wikipedia.org/wiki/Keith_Rowley