कामेंग जल विद्युत परियोजना

प्रश्न-कामेंग जल विद्युत परियोजना किस राज्य में स्थित है?
(a) सिक्किम
(b) त्रिपुरा
(c) नगालैंड
(d) अरुणाचल प्रदेश
उत्तर—(d)
संबंधित तथ्य

  • 12 फरवरी‚ 2021 को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनटीपीसी ने जानकारी प्रदान की कि उसकी सहायक उत्तर पूर्व इलेक्ट्रिक पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की कामेंग जल विद्युत परियोजना की चौथी इकाई ने व्यावसायिक रूप से परिचालन प्रारंभ कर दिया है‚ जिसकी क्षमता 150 मेगावॉट है।
  • 3 इकाइयां (3×150 मेगावॉट) पहले ही चालू हो चुकी हैं।
  • चौथी इकाई के शुरू होने के साथ ही एनटीपीसी समूह की वाणिज्यिक क्षमता 64,075 मेगावॉट हो गई है।
  • यह परियोजना रन-ऑफ-द रिवर योजना के तहत विकसित की गई है।
  • यह अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग जिला में स्थित है।
  • इस परियोजना हेतु 536 मी. के ग्रोस हेड (डिजाइन हेड 504 मी.) के माध्यम से बिचौम और टेंगा नदी (दोनों कामेंग नदी की उपनदी हैं) के पानी के प्रवाह का उपयोग किया गया है।
  • इस परियोजना की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता 600 मेगावॉट (4×150 मेगावॉट) है।
  • इस परियोजना अंतर्गत विचौम बांध और टेंगा बांध (दोनों कंक्रीट ग्रेविटी बांध) की ऊंचाई क्रमश: 69 मीटर और 24.5 मीटर है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.outlookindia.com/newsscroll/ntpc-kameng-projects-4th-150-mw-unit-commercially-operational/2028343