कानपुर मेट्रो रेल परियोजना

Kanpur Metro Rail project

प्रश्न-कानपुर मेट्रो परियोजना के प्रथम चरण में कहां से कहां तक के कॉरिडोर का कार्य प्रारंभ किया जाएगा?
(a) आईआईटी से नौबस्ता तक
(b) एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से बर्रा तक
(c) विठूर से राधाकृष्ण मंदिर तक
(d) मोती झील से आशा मंदिर तक
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 4 अक्टूबर, 2016 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा कानपुर मेट्रो रेल परियोजना का शुभारंभ किया।
  •  इस परियोजना के तहत मेट्रो के 2 कॉरिडार प्रस्तावित किए गए हैं।
  •  पहला कॉरिडार आईआईटी से नौबस्ता तक (लंबाई लगभग 24 किलोमीटर) निर्मित किया जाएगा, तथा इस पर कुल 22 स्टेशन बनाए जायेंगे।
  • दूसरा कॉरिडोर एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से बर्रा तक (लंबाई 8.5 किलोमीटर से अधिक) निर्मित होगा जिसपर 9 स्टेशन प्रस्तावित हैं।
  • नौबस्ता कॉरिडोर में 8 तथा बर्रा कॉरिडोर में 4 स्टेशन भूमिगत होंगे।
  • प्रथम चरण में आईआईटी से नौबस्ता तक के कॉरिडोर का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
  • इसी अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा 352 करोड़ की लागत से अधिक की 44 परियोजनाओं का लोकार्पण और 14,920 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 62 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://information.up.nic.in/View_Hindinews.aspx?id=3105