कनॉट प्लेस

microsoft-plans-cybersecurity-centre-in-connaught-place

प्रश्न-अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट नई दिल्ली में किस स्थान पर साइबर सुरक्षा केंद्र बना रही है?
(a) कनॉट प्लेस
(b) आईएसबीटी
(c) साउथ ब्लॉक
(d) इंडिया गेट
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 31 अगस्त, 2016 को प्रकाशित समाचार के अनुसार विश्व की अग्रणी प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट नई दिल्ली के कनॉट प्लेस में साइबर सुरक्षा केंद्र बना रही है।
  • इस साइबर सुरक्षा केंद्र का उद्घाटन नवम्बर तक होने की उम्मीद है।
  • साइबर क्राइम से निपटने के लिए वैश्विक स्तर पर माइक्रोसॉफ्ट के सात साइबर सुरक्षा केंद्र हैं। जिनका वैश्विक कानून प्रवर्तन एजेंसिया- इंटरपोल और यूरोपोल के साथ साझेदारी है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://telecom.economictimes.indiatimes.com/news/microsoft-plans-cybersecurity-centre-in-connaught-place/53951658
http://communicationstoday.co.in/index.php/4112-connaught-place-to-be-the-cybersecurity-centre-for-the-country
http://www.networkedindia.com/2016/09/01/microsoft-opening-cyber-security-centre-connaught-place/