कजाख्स्तान के नए राष्ट्रपति

kassym jomart tokayev

प्रश्न-20 मार्च, 2019 को किसने कजाख्स्तान के दूसरे राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण किया?
(a) कासिम-जोमार्ट टोकायेव
(b) नूरसुल्तान नजरबायवे
(c) करीम मासिमॉव
(d) बकीतजहान सगीन्नायवे
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 20 मार्च, 2019 को कासिम-जोमार्ट टोकायेव (Kassym-Jomart Tokayev) ने कजाख्स्तान के दूसरे राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण किया।
  • इस पद पर इन्होनें 30 वर्षों से देश के राष्ट्रपति रहे नूरसुल्तान नजरबायेव का स्थान लिया।
  • देश के पहले राष्ट्रपति रहे नूरसुल्तान नजरबायेव के सम्मान में राजधानी ‘अस्ताना’ का नाम वहां की संसद द्वारा बदलकर ‘नूरसुल्तान’ किया गया।

  लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.themoscowtimes.com/2019/03/19/president-of-kazakhstan-nursultan-nazarbayev-resigns-a64872

https://www.thehindu.com/news/international/kazakhstan-renames-capital-nursultan-after-ex-president/article26592259.ece

https://www.theguardian.com/world/2019/mar/19/kazakhstan-president-nursultan-nazarbayev-steps-down-after-30-years-in-power