कचरा महोत्सव-2018

Chhattisgarh Raipur organises nation's first 'Kachra Mahotsav'

प्रश्न-19-21 जनवरी, 2018 के मध्य भारत का पहला ‘कचरा महोत्सव-2018’ कहां संपन्न हुआ?
(a) राजस्थान
(b) मध्य प्रदेश
(c) छत्तीसगढ़
(d) असम
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 19-21 जनवरी, 2018 के मध्य भारत का पहला ‘कचरा महोत्सव-2018’ छत्तीसगढ़ राज्य में संपन्न हुआ।
  • इस तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन रायपुर नगर निगम एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा किया गया था।
  • इसका उद्देश्य कचरा प्रबंधन पर लोगों को मार्गदर्शन करने हेतु जागरूकता बढ़ाने और कचरे के रूप में बेकार चीजों का पुनः उपयोग करने के लिए तकनीकों का प्रदर्शन करना था।

संबंधित लिंक
https://www.patrika.com/raipur-news/garbage-festival-2018-starts-in-raipur-chhattisgarh-1-2249736/
http://swachhindia.ndtv.com/first-time-india-kachra-mahotsav-held-raipur-instill-habit-recycling-among-people-16812/
http://www.dnaindia.com/india/report-chhattisgarh-raipur-organises-nation-s-first-kachra-mahotsav-2577433
https://www.indiatimes.com/culture/india-s-first-kachra-mahotsav-in-raipur-wants-to-teach-people-the-importance-of-recycling-338498.html