कंबाला के आयोजन हेतु विधेयक पारित

Karnataka Assembly passes Bill to allow Kambala

प्रश्न-कंबाला (भैंसा दौड़) किस राज्य का पारंपरिक खेल है?
(a) तमिलनाडु
(b) आंध्र प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) ओडिशा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 13 फरवरी, 2017 को कर्नाटक विधानसभा द्वारा भैंसा दौड़ के पारंपरिक खेल ‘कंबाला’ और बैलगाड़ियों की दौड़ को वैध करार देने के लिए एक विधेयक पारित किया गया।
  • इस विधेयक का कई दलों ने समर्थन किया।
  • इस विधेयक के माध्यम से कर्नाटक में पशुक्रूरता निषेध अधिनियम, 1960 में संशोधन किया गया है।
  • उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु में अध्यादेश के माध्यम से जल्लीकट्टू के आयोजन को मंजूरी मिलने के बाद कंबाला के आयोजन को लेकर कर्नाटक सरकार पर भारी दबाव था।
  • इस विधेयक को सदन में पेश करते हुए पशुपालन मंत्री ए.मंजू ने कहा कि कंबाला एक पारंपरिक खेल है और इसमें पशुओं के साथ कोई क्रूरता नहीं की जाती है।
  • इस विधेयक में सरकार ने यह इंगित किया है कि इन खेलों से परपंरा और संस्कृति को संरक्षित करने में सहायता मिलती है।
  • इसके अलावा इससे मवेशियों की प्रजातियों को भी संरक्षण मिलता है।
  • ध्यातव्य है कि चीफ जस्टिस एस.के. मुखर्जी की अध्यक्षता वाली कर्नाटक हाईकोर्ट की पीठ ने पिछले वर्ष नवंबर में कंबाला के आयोजन पर रोक लगा दी थी।

संबंधित लिंक

http://timesofindia.indiatimes.com/india/karnataka-assembly-passes-bill-to-allow-kambala/articleshow/57123055.cms
http://www.thehindubusinessline.com/news/national/karnataka-assembly-passes-bill-to-allow-kambala/article9538938.ece
http://www.amarujala.com/india-news/karnataka-assembly-passes-bill-to-allow-kambala
https://www.karnataka.com/festivals/kambala/