ओरियन का सफल परीक्षण

प्रश्न-5 दिसंबर, 2014 को अमेरिका द्वारा किस अंतरिक्षयान का परीक्षण सफलतापूर्वक किया गया-
(a) गैलेक्सी
(b) ओरियन
(c) रोसेटा
(d) हाइड्रा
उत्तर-(b)

संबंधित तथ्य

  • 5 दिसंबर, 2014 को नासा के ओरियन अंतरिक्षयान ने अपना मानवरहित अंतरिक्ष यात्रा परीक्षण सफलतापूर्वक संपन्न किया।
  • इस मिशन को अन्वेषण उड़ान परीक्षण-1’ (Exploration Flight Test-1) नाम दिया गया है।
  • ओरियन ने फ्लोरिडा के केप केनवरल (Cape Canveral) वायु सेना अड्डे से ‘द यूनाइटेट लांच एलायन्स डेल्टा- IV’ राकेट द्वारा सुबह 7.05 बजे उड़ान भरी।
  • इस परीक्षण उड़ान के दौरान ओरियन ने 20,000 मील प्रति घंटा की अधिकतम गति को प्राप्त किया और पृथ्वी से 3,600 मील (5,800 Km) की ऊंचाई तक गया।
  • ओरियन का क्रू माड्यूल सैन डिएगो के 600 मील दक्षिण-पश्चिम में प्रशांत महासागर में उतरा।
  • नासा द्वारा ओरियन का प्रयोग गहन अंतरिक्ष के अन्वेषण तथा मंगल यात्रा हेतु किया जायेगा।
  • भविष्य में ओरियन को नासा द्वारा विकसित किये जा रहे 77 टन वजनी ‘स्पेस लांच सिस्टम’ हैवी लिफ्ट राकेट द्वारा प्रक्षेपित किया जायेगा।
  • नासा ने इसका दूसरा परीक्षण 2018 में करने की योजना बनाई है।
  • ओरियन का निर्माण लॉकहीड मार्टिन द्वारा किया गया है।
  • ओरियन अंतरिक्ष यान को बहुउद्देश्यीय चालक दल वाहन (Multipurpose Crew Vehicle) भी कहते हैं।
  • इस अंतरिक्षयान में चालक दल के चार सदस्य यात्रा कर सकते हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://mars.nasa.gov/participate/send-your-name/orion-first-flight
http://www.nasa.gov/press/2014/december/orion-flight-test-nasa-tv-coverage-reset-for-friday-dec-5/#.VIa5ZjGUffI
http://www.nasa.gov/press/2014/december/nasa-invites-media-to-view-orion-spacecraft-recently-returned-from-space
https://blogs.nasa.gov/orion
http://www.lockheedmartin.co.in/us/products/orion.html