‘ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया’ द्वारा अनिवासी भारतीय सम्मानित

Three Indian-origin persons have been awarded Australia's highest civilian honour

प्रश्न-ऑस्ट्रेलिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से वर्ष 2016 में कितने भारतीयों को सम्मानित किया गया?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 26 जनवरी, 2016 को ‘ऑस्ट्रेलिया दिवस’ के अवसर पर ऑस्ट्रेलिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया’ के प्राप्तकर्ताओं की घोषणा की गयी।
  • इस सम्मान से सम्मानित किए गये व्यक्तियों की सूची में तीन भारतीय मूल के व्यक्ति प्रो. चेन्नुपति जगदीश, जय चंद्रा और सजीव कोशी सम्मिलित हैं।
  • प्रो. चेन्नुपति जगदीश को मुख्यतः नैनो तकनीक तथा भौतिक विज्ञान और अभियांत्रिकी की प्रख्यात सेवा के लिए और लेखक, संरक्षक, शोधकर्ता के रूप में शिक्षा में अग्रणी शैक्षणिक भूमिकाओं के माध्यम से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं में वैज्ञानिक सलाहकार एवं कार्यकारी के रूप में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किए जाने की घोषणा की गयी।
  • प्रो. जगदीश ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय विश्वविद्यालय कैनबरा में प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं।
  • डॉ. जय चंद्रा को यह सम्मान नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सेवा के महत्वपूर्ण प्रदान किया गया है। इन्होंने नेत्र देखभाल कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की महत्वपूर्ण सेवा की है।
  • डॉ चंद्रा न्यू साउथ वेल्स के वेस्टमेड अस्पताल में नेत्र चिकित्सक के रूप में कार्यरत है।
  • डॉ सजीव कोशी को यह सम्मान दंत चिकित्सा के क्षेत्र में सेवा के लिए प्रदान किया गया है।
  • डॉ कोशी द रॉयल डेन्टल अस्पताल मेलबोर्न में वरिष्ठ विशेषज्ञ एंडोडोटिस्ट के रूप में कार्यरता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thehindu.com/news/international/australias-highest-civilian-award-for-3-pios/article8158341.ece
http://www.itsanhonour.gov.au/honours/awards/medals/medal_order_australia.cfm
https://www.gg.gov.au/sites/default/files/files/honours/ad/ad2016/dvvsf4sc1d05nwgt/Gazette%20-%20O%20of%20A(2).pdf
http://economictimes.indiatimes.com/nri/nris-in-news/three-indian-origin-australians-conferred-with-ozs-highest-civilian-award/articleshow/50740718.cms
http://www.livehindustan.com/news/international/article1–australias-highest-civilian-award-three-indian-americans-514267.html