ऑपरेशन ब्लू फ्रीडम

प्रश्न-अगस्त‚ 2021 में ऑपरेशन ब्लू फ्रीडम के तहत विकलांगों की एक टीम का चयन किया गया है। यह टीम निम्नलिखित में से किस ग्लेशियार पर ट्रेकिंग करेगी?
(a) सियाचीन ग्लेशियर
(b) गंगोत्री ग्लेशियर
(c) जेमू ग्लेशियर
(d) उत्तरी नंदा देवी ग्लेशियर
उत्तर—(a)
संबंधित तथ्य

  • 15 अगस्त‚ 2021 को केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने ‘ऑपरेशन ब्लू फ्रीडम’ को हरी झंडी दिखाई।
  • सशस्त्र बलो की सेवानिवृत्त कर्मियों की एक टीम टीमक्लॉ द्वारा प्रशिक्षित दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र‚ सियाचीन ग्लेशियर पर ट्रेकिंग (चढ़ाई) करके विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास करेगी।
  • प्रारंभ में टीम मनाली होते हुए लेह जाएगी तथा सियाचीन ग्लेशियर के विश्व रिकॉर्ड अभियान की तैयारी करेगी।
  • प्रशिक्षण के तीन चरण इस प्रकार हैं-
  • चरण-1 (लेह)‚ चरण-2 (सियाचीन बेस कैंप)‚ चरण-3 (उत्तरी कुल्लू)
  • अंतिम दल सियाचीन बेस कैंप से कुमार पोस्ट तक ट्रेकिंग करेंगे। ज्ञात हो कि कुमार पोस्ट करीब 15,632 फिट की ऊंचाई पर है।
  • ज्ञातव्य है कि C-LAW Global की स्थापना मेजर विवेक जैकब द्वारा जनवरी‚ 2019 में की गई थी।
  • ज्ञातव्य है कि विकलांगों के विकास हेतु भारत सरकार द्वारा अनेक कार्यक्रम/पहल की गई है‚ जैसे-
  1. विकलांग व्यक्तियों का अधिकार अधिनियम-2016
  2. सुगम्य भारत अभियान
  3. विकलांग छात्रों के लिए राष्ट्रीय फैलोशिप (RGMF)
  4. दीनदयाल विकलांग पुनर्वास योजना

संबंधित लिंक भी देखें…

https://newsonair.com/2021/08/16/operation-blue-freedom-an-expedition-by-divyangjans-to-the-worlds-highest-battlefield/