‘ऑनलाइन आश्वासन निगरानी प्रणाली’ का शुभारंभ

प्रश्न-10 अक्टूबर, 2018 को किसने ‘ऑनलाइन आवश्वासन निगरानी प्रणाली’ का शुभारंभ किया?
(a) वेंकैया नायडू
(b) सुमित्रा महाजन
(c) विजय गोयल
(d) अनंत कुमार
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 10 अक्टूबर, 2018 को केंद्रीय संसदीय मामले और सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्री विजय गोयल ने ‘ऑनलाइन आश्वासन निगरानी प्रणाली’ (OMAS) का शुभारंभ किया।
  • इसे केंद्रीय संसदीय मामलों के मंत्रालय द्वारा विकसित किया गया है।
  • इस प्रणाली से संसद के दोनों सदनों के पटल पर दिये जाने वाले आश्वासनों से संबंधित सूचनाएं अब कागज रहित (पेपरलेस) हो गई हैं।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=184093