ऐगॉन लाइफ और पेटीएम के बीच करार

प्रश्न-गूगल और बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप के अनुसार, भारतीय डिजिटल भुगतान उद्योग देश के सकल घरेलू उत्पाद में योगदान देता है-
(a) 10 प्रतिशत का
(b) 20 प्रतिशत का
(c) 15 प्रतिशत का
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 26 सितंबर, 2019 को ऐगॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने भारत की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम के साथ करार किया।
  • यह करार वास्तव में एक कॉर्पोरेट एजेंसी टाई-अप है, जिसका उद्देश्य व्यापक जीवन बीमा समाधान प्रदान करना है।
  • करार के तहत ‘पेटीएम’ अपने ग्राहकों को एगॉन लाइफ के उत्पादों का वितरण करेगा।
  • पृष्ठभूमि
  • ध्यातव्य है कि भारत में बीमा उद्योग की पहुंच अभी भी सीमित है।
  • जहां 2017 में भारत में समग्र बीमा प्रीमियम GDP का 3.6 प्रतिशत था।
  • वहीं भारत में डिजिटल पेमेंट (भुगतान) उद्योग भी घातांकीय दर से विकास की ओर अग्रसर है।
  • अभी ज्यादातर भारतीय उपयोगकर्ता आवर्ती भुगतानों (बिजली बिल, मोबाइल बिल व जलकर इत्यादि), ऑनलाइन शॉपिंग तथा मूवी टिकटों के भुगतान के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म का माध्यम चुनते हैं।
  • गूगल और बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप के अनुसार, भारतीय ‘डिजिटल पेमेंट उद्योग’ देश के सकल घरेलू उत्पाद में 15 प्रतिशत का योगदान देता है और 2020 तक इसका बाजार 500 बिलियन डॉलर का हो जाने की संभावना है।
  • उपरोक्त पृष्ठभूमि स्वयमेव ही बीमा और डिजिटल पेमेंट गठजोड़ की सार्थकता को दर्शाती है।

लेखक-पंकज पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.exchange4media.com/announcements-news/aegon-life-and-paytm-enter-corporate-agency-partnership-99798.html