एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन के साथ समझौता

प्रश्न-6 मई‚ 2022 को किस सुरक्षा बल ने एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन के साथ समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है?
(a) सीमा सुरक्षा बल
(b) रेलवे सुरक्षा बल
(c) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल
(d) तट रक्षा बल
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • 6 मई‚ 2022 को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने तस्करी मुक्त राष्ट्र के लिए एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन (इसे बचपन बचाओ आंदोलन के रूप में भी जाना जाता है) के साथ समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • इस समझौता-ज्ञापन के तहत दोनों पक्ष सूचना साझा करने‚ मानव तस्करी के विरुद्ध काम करने हेतु‚ आरपीएफ कर्मियों और रेलवे कर्मचारियों की क्षमता बढ़ाने‚ संवेदनशीलता बढ़ाने‚ जागरूकता पैदा करने और मानव तस्करी के मामलों की पहचान करने और पता लगाने में मिलकर काम करेंगे।
  • एसोसिएशन ऑफ वॉलंटरी एक्शन कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन से जुड़ा हुआ है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1823247