एससीओ के रक्षा मंत्रियों का सम्मेलन, 2019

30 april 2019 shanghai co-operation organisation defence ministers conalave in biskek
प्रश्न-30 अप्रैल, 2019 को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के रक्षा मंत्रियों का सम्मेलन कहां संपन्न हुआ?
(a) अस्ताना
(b) बिश्केक
(c) मॉस्को
(d) वुहान
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 30 अप्रैल, 2019 को शंधाई सहयोग संगठन (SCO) के रक्षा मंत्रियों का सम्मेलन (Shanghai Co-operation Organisation Defence Ministers’ Conalave) बिश्केक, किर्गिस्तान में संपन्न हुआ।
  • उल्लेखनीय है कि किर्गिस्तान वर्तमान में क्षेत्रीय सुरक्षा समूह की अध्यक्षता कर रहा है।
  • जिसमें रूस, चीन, मध्य एशियाई देश-कज़ाखिस्तान, उज्बेकिस्तान, ताजिकिस्तान और किर्गिस्तान के साथ-साथ भारत और पाकिस्तान भी शामिल है।
  • गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान वर्ष 2017 में SCO के सदस्य बने थे।
  • इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण किर्गिस्तान की 3 दिवसीय यात्रा पर रहीं।
  • इस सम्मेलन में भाग लेने के अलावा, उन्होंने चीनी और रूसी रक्षा मंत्रियों और किर्गिज सशस्त्र बलों के जनरल स्टॉफ के प्रमुख के साथ द्विपक्षीय बैठके भी की।
  • एससीओ (SCO) के बारे में
  • स्थापना-जून, 2001 ।
  • मुख्यालय-बीजिंग (चीन)।
  • सदस्य देश-8 ।
  • महासचिव-ब्लादिमीर नोरोव।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.hindustantimes.com/india-news/nirmala-sitharaman-attends-sco-conclave-in-kyrgyzstan-holds-talks-with-chinese-counterpart/story-Phn3fudNwdLZwynFcFO68H.html

https://www.outlookindia.com/newsscroll/sitharaman-leaves-for-kyrgyzstan-to-attend-sco-defence-ministers-meet/1524512s

http:// https://rstv.nic.in/sitharaman-attends-sco-conclave-kyrgyzstan-holds-talks-chinese-counterpart.html

https://timesofindia.indiatimes.com/india/nirmala-sitharaman-attends-sco-conclave-in-kyrgyzstan-holds-talks-with-chinese-counterpart/articleshow/69103137.cms