एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक ने एमसीएलआर दर में वृद्धि की

प्रश्न-हाल ही में SBI एवं ICICI बैंक द्वारा एमसीएलआर में वृद्धि की गई है। इस संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।
(1) यह वृद्धि 1 सितंबर, 2018 से लागू होगी।
(2) एमसीएलआर बैंकों द्वारा प्रदान की जाने वाली न्यूनतम ब्याज दर है।
(3) एमसीएलआर में वृद्धि के कारण बैंकों से ऋण लेनी महंगा हो जाएगा।
(4) एमसीएलआर को 1 जुलाई, 2015 से लागू किया गया है।
उपर्युक्त में से सही कथनों का कूट के आधार पर चयन करें।

(a) 1, 2 और 3
(b) 2, 3 और 4
(c) 1, 2, 3 और 4
(d) 2 और 3
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने अपने एमसीएलआर (MCLR-Marginal Cost of Funds based Lending Rate) में वृद्धि की है।
  • यह वृद्धि 1 सितंबर, 2018 से लागू होगी।
  • एसबीआई ने एमसीएलआर में 20 आधार बिंदु एवं आईसीआईसीआई ने 15 आधार बिंदु की बढ़ोत्तरी की है।
  • इसके परिणामस्वरूप इन बैंकों ने लिए जाने वाले ऋण महंगे हो जाएंगे।
  • गौरतलब है कि एमसीएलआर का तात्पर्य किसी बैंक द्वारा जाने वाले उस न्यूनतम ब्याज दर से है जिस दर पर वह बैंक ऋण प्रदान करता है।
  • एमसीएलआर, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 1 अप्रैल, 2016 से लागू की गई थी।
  • एमसीएलआर, ‘बेस रेट’ प्रणाली के स्थान पर जुलाई, 2010 में प्रारंभ की गई थी।

लेखक-ललिन्द्र कुमार

संबंधित लिंक…
https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/sbi-icici-banks-hike-benchmark-lending-rate-by-up-to-0-2/articleshow/65639657.cms
https://indianexpress.com/article/business/banking-and-finance/icici-bank-hikes-1-year-mclr-by-15-bps-rate-higher-than-sbis-5338176/