एसएंडपी प्लैट्स ग्लोबल मेटल पुरस्कार, 2018

प्रश्न-हाल ही में सार्वजनिक क्षेत्र के किस उपक्रम ने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व श्रेणी में वर्ष 2018 के लिए एसएंडपी प्लैट्स ग्लोबल मेटल पुरस्कार’ प्राप्त किया?
(a) एनटीपीसी लि.
(b) एनएमडीसी लि.
(c) कोल इंडिया लि.
(d) ओएनजीसी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 17 मई, 2018 को लंदन में आयोजित एक समारोह में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम एनएमडीसी लि. को कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व श्रेणी में वर्ष 2018 का ‘एसएंडपी प्लैट्स ग्लोबल मेटल पुरस्कार’ प्रदान किया गया।
  • एनएमडीसी ने पुरस्कार के लिए नामित विश्व की 12 बड़ी कंपनियों के बीच यह पुरस्कार प्राप्त किया।
  • उल्लेखनीय है कि इस पुरस्कार की शुरूआत के बाद कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व की श्रेणी में पहली बार किसी भारतीय कंपनी को पुरस्कृत किया गया।
  • यह पुरस्कार कंपनियों को उनके नवाचार और उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता है।
  • एनएमडीसी की ओर से यह पुरस्कार कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एन. बैजेन्द्र कुमार और निदेशक (कार्मिक) संदीप तुला ने प्राप्त किया।
  • एनएमडीसी लौह अयस्क खनन क्षेत्र की भारत की सबसे बड़ी कंपनी है।
  • इसका वार्षिक उत्पादन 35 मिलियन टन है।
  • घरेलू बाजार में इसकी हिस्सेदारी 25 प्रतिशत है।

संबंधित लिंक
https://gma.platts.com/Winners/Winners2018
https://www.thehindubusinessline.com/companies/nmdc-bags-sp-platts-global-metals-award-in-csr-category/article23925977.ece