एशिया-प्रशांत क्षेत्र का प्रथम कार्बन न्यूट्रल हवाई अड्डा

IGI is Asia-Pacific’s first ‘carbon neutral’ airport

प्रश्न-अभीं हाल ही में एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) द्वारा भारत के किस हवाई अड्डे को संपूर्ण एशिया-प्रशांत क्षेत्र में पहला कार्बन न्यूट्रल हवाई अड्डा घोषित किया गया है?
(a) सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
(b) राजा सांसी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
(c) इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
(d) राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 27 सितंबर, 2016 को एयर काउंसिल इंटनेशनल (ACI-Airport Council International) द्वारा इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (दिल्ली) को संपूर्ण एशिया-प्रशांत क्षेत्र में पहला कार्बन न्यूट्रल हवाई अड्डा घोषित किया गया।
  • यह घोषणा मांट्रियल (कनाडा) में हवाई कार्बन प्रत्यायन प्रमाण पत्र प्रस्तुति समारोह के दौरान की गयी।
  • उल्लेखनीय है कि उत्तरी अमेरिका का पहला कार्बन न्यूट्रल हवाई-अड्डा नाइस कोटे डी’अजर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, फोर्ट वर्थ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है।
  • विश्व के कम से कम 26 हवाई अड्डों में अधिकांशतः यूरोप में स्थित हवाई अड्डों ने कार्बन न्यूट्रल की स्थिति प्राप्त की है।
  • दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) के सीईओ प्रभाकर राव के अनुसार एयरपोर्ट पर सौर ऊर्जा उत्पादन हेतु सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित किया गया है, जिसकी उत्पादन क्षमता वर्ष 2020 तक 20 मेगावाट पहुंच जाएगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.aci.aero/News/Releases/Most-Recent/2016/09/27/170-airports-including-new-carbon-neutral-airports-in-North-America-AsiaPacific-and-Europe
http://www.thehindu.com/news/national/other-states/igi-is-asiapacifics-first-carbon-neutral-airport/article9160211.ece
http://economictimes.indiatimes.com/industry/transportation/airlines-/-aviation/carbon-neutral-tag-for-igi-airport-first-in-asia-pacific/articleshow/54559129.cms