एशिया की सबसे लंबी सड़क सुरंग (टनल) राष्ट्र को समर्पित

The inauguration of Chenani - Nashri Tunnel in Jammu & Kashmir

प्रश्न-2 अप्रैल, 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशिया एवं देश की सबसे लंबी सड़क सुरंग (टनल) ‘चेनानी-नाशरी सुरंग’ को राष्ट्र को समर्पित किया? यह सुरंग जम्मू को किससे जोड़ती है?
(a) लद्दाख
(b) श्रीनगर
(c) कटरा
(d) उधमपुर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 2 अप्रैल, 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में एशिया एवं देश की सबसे लंबी सड़क सुरंग (टनल) ‘चेनानी-नाशरी सुरंग’ को राष्ट्र को समर्पित किया।
  • यह सुरंग एशिया की द्वि-दिशात्मक आवागमन की सबसे लंबी सुरंग है।
  • राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या NH-44 पर स्थित इस टनल की लंबाई 9 किमी. है।
  • यह सुरंग जम्मू को श्रीनगर से जोड़ती है और इससे दोनों शहरों के बीच यात्रा के समय में 2 घंटे तक की कमी आएगी।
  • इस सुरंग की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं-
    (i) यह एकल ट्यूब वाली द्वि-दिशात्मक सुरंग है जिसमें 9.35 मीटर की कैरिज वे और 5 मीटर की ऊर्ध्वाधर निकासी है।
    (ii) यह 300 मीटर के अंतराल पर मुख्य सुरंग को जोड़ने वाले ‘क्रास पासेज’ के साथ एक समानांतर निकासी वाली सुरंग भी है।
    (iii) इसमें एकीकृत यातायात नियंत्रण प्रणाली, निगरानी, वेंटिलेशन, प्रसारण प्रणाली, अग्निशमन प्रणाली और प्रत्येक 150 मीटर की दूरी पर एसओएस कॉल-बाक्स जैसी स्मॉर्ट सुविधाएं भी मुहैया कराई गई हैं।
  • यह परियोजना 2,500 करोड़ रुपये की लागत से पूरी हुई है।
  • यह सुरंग विश्वस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था से सुसज्जित है और इससे जम्मू-कश्मीर राज्य में पर्यटन एवं आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

संबंधित लिंक
https://twitter.com/PMOIndia/status/848508812206026755
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=160422
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=60228
http://www.pmindia.gov.in/en/news_updates/pms-address-at-the-inauguration-of-chenani-nashri-tunnel-in-jammu-kashmir/?comment=disable
http://indianexpress.com/article/india/chenani-nashri-tunnel-inauguration-10-facts-about-indias-longest-tunnel-narendra-modi-jammu-srinagar-4596209/