इंडिया रैंकिंग्स-2017

INDIA RANKINGS 2017

प्रश्न-3 अप्रैल, 2017 को मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ‘राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग रूपरेखा (NIRF) के तहत देश में उच्चशिक्षा के संस्थानों की राष्ट्रीय स्तर पर ‘इंडिया रैंकिंग्स’-2017 जारी की। इसके अनुसार विश्वविद्यालय की श्रेणी में प्रथम स्थान पर कौन-सा संस्थान है?
(a) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
(b) भारतीय विज्ञान संस्थान, बंगलुरू
(c) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी
(d) जादवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 3 अप्रैल, 2017 को मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग रूपरेखा (NIRF) के तहत देश में उच्च शिक्षा के संस्थानों की राष्ट्रीय स्तर पर ‘इंडिया रैंकिंग्स (India Rankings-2017) जारी की।
  • उच्चशिक्षा के 5 क्षेत्रों प्रबंधन, इंजीनियरिंग, फार्मा, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की श्रेणियों में मानव विकास संसाधन मंत्रालय द्वारा देश में दूसरी बार रैंकिंग जारी की गई।
  • इस सर्वे में देश भर के सरकारी और गैर-सरकारी उच्च शिक्षण संस्थानों को शामिल किया गया है।
  • सभी क्षेत्रों की संयुक्त रैंकिंग में शीर्ष 10 संस्थान –
    (i) आईआईएस, बंगलुरु
    (ii) आईआईटी, मद्रास
    (iii) आईआईटी, बम्बई
    (iv) आईआईटी, खड़गपुर
    (v) आईआईटी, नई दिल्ली
    (vi) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय,नई दिल्ली
    (vii) आईआईटी, कानपुर
    (viii) आईआईटी, गुवाहाटी
    (ix) आईआईटी, रुड़की
    (x) बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी
  • प्रबंधन की श्रेणी में शीर्ष 5 संस्थान-
    (i) आईआईएम, अहमदाबाद
    (ii) आईआईएम, बंगलुरू
    (iii) आईआईएम, कलकत्ता
    (iv) आईआईएम, लखनऊ
    (v) आईआईएम, कोझीकोड
  • इंजीनियरिंग श्रेणी में शीर्ष 5 संस्थान
    (i) आईआईटी मद्रास
    (ii) आईआईटी, बाम्बे
    (iii) आईआईटी, खड़गपुर
    (iv) आईआईटी, दिल्ली
    (v) आईआईटी, कानपुर
  • विश्वविद्यालयों की श्रेणी में शीर्ष 5 संस्थान
    (i) भारतीय विज्ञान संस्थान, बंगलुरू
    (ii) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
    (iii) बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी
    (iv) जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च, बंगलुरू
    (v) जादवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता
  • कॉलेजों की श्रेणी में शीर्ष 5 संस्थान
    (i) मिरांडा हाउस, नई दिल्ली
    (ii) लोयोला कॉलेज, चेन्नई
    (iii) श्रीराम कालेज ऑफ कॉमर्स, नई दिल्ली
    (iv) बिशप हेबर कॉलेज, तिरूचिरापल्ली
    (v) आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज, नई दिल्ली
  • फार्मा की श्रेणी में शीर्ष 5 संस्थान-
    (i) जामिया हमदर्द, नई दिल्ली
    (ii) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल रिसर्च, मोहाली
    (iii) यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट फार्मास्युटिकल सांइसेस, चंडीगढ़
    (iv) इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी, मुंबई।
    (v) नेशनल इंस्टीट्यूट फार्मास्युटिकल इजूकेशन एंड रिसर्च, हैदराबाद
  • ज्ञातव्य है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 29 सिंतबर, 2015 को ‘राष्ट्रीय संस्थान रैकिंग रूपरेखा’ (NIRF) की शुरूआत की थी।

संबंधित लिंक
https://twitter.com/HRDMinistry/status/848751263680315393
https://www.nirfindia.org/Ranking2017.html
https://www.nirfindia.org/OverallRanking.html
http://www.jansatta.com/national/nirf-india-ranking-list-2017-hrd-minister-prakash-javadekar-released-list-top-ten-universities-per-position-common-overall-ranking-india-today-check-full-list/290697/