एलिस्टर कुक

प्रश्न-अपने कैरियर के पहले और अंतिम टेस्ट में शतक लगाने वाले विश्व के पांचवे बल्लेबाज कौन हैं?
(a) एलिस्टर कुक
(b) जो रूट
(c) विलियम पोंसफर्ड
(d) मोहम्मद अजहरूद्दीन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 10 सितंबर, 2018 को भारत और इंग्लैंड के मध्य खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की शृंखला के अंतिम मैच (ओवल मैदान) की दूसरी पारी में इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक ने अपने कैरियर के अंतिम मैच में शतक (147 रन) लगाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया।
  • यह उनका 33वां टेस्ट शतक है।
  • इस उपलब्धि के साथ ही वह अपने कैरियर के पहले और अंतिम टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले इंग्लैंड के पहले और विश्व के पांचवे बल्लेबाज बन गए।
  • कुक ने अपने कैरियर का पहला शतक वर्ष 2006 में नागपुर में भारत के विरूद्ध बनाया था।
  • कुक के अलावा अपने पहले और अंतिम टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में रेगिनल्ड डफ (ऑस्ट्रेलिया), विलियम पोंसफर्ड (ऑस्ट्रेलिया), ग्रेग चैपल (ऑस्ट्रेलिया) और मोहम्मद अजहरूद्दीन (भारत) शामिल हैं।
  • वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में श्रीलंका के कुमार सांगकारा (12400 रन) को पछाड़कर पांचवें स्थान पर पहुंच गए।
  • टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले शीर्ष 5 खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर (15,921 रन), रिकी पोटिंग (13,378 रन), जैक कॉलिस (13,289 रन), राहुल द्रविड़ (13,288 रन) और एलिस्टर कुक (12,472 रन) शामिल हैं।
  • ओपनर के रूप में सर्वाधिक शतक बनाने के संदर्भ में कुक विश्व के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
  • ओपनर के रूप में सर्वाधिक शतक बनाने वाले शीर्ष तीन खिलाड़ी-सुनील गावस्कर 33 शतक (203 पारियां), एलिस्टर कुक 31 शतक (278 पारियां) और और मैथ्यू हेडन 30 शतक (184 पारियां) हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://www.cricbuzz.com/profiles/488/alastair-cook
http://www.espncricinfo.com/england/content/player/11728.html
http://stats.espncricinfo.com/ci/engine/records/index.html?category=3;class=1