अमेरिकी राष्ट्रपति ने फिलिस्तीनी शरणार्थियों की आर्थिक मदद रोकी

प्रश्न-हाल ही में अमेरिकी प्रशासन ने संयुक्त राष्ट्र की किस एजेंसी की वित्तीय मदद पर रोक लगाई।
(a) UNESCO
(b) UNRWA
(c) UNICEF
(d) WHO
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 31 अगस्त, 2018 को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एवं प्रशासन ने फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ‘संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी’ (यूएनआरडब्ल्यूए) को दी जाने वाली आर्थिक मदद को समाप्त करने की घोषणा की।
  • गौरतलब है कि अमेरिका यूएनआरडब्ल्यूए में सबसे ज्यादा सहायता राशि प्रदान करने वाला देश है। अमेरिका ने 2017 में संयुक्त राष्ट्र के इस एजेंसी को 35 करोड़ डॉलर दिए थे।
  • यूएनआरडब्ल्यूए की स्थापना संयुक्त राष्ट्र आम सभा ने 1948 में अरब-इजराइल युद्ध के बाद विस्थापित फिलिस्तीनियों की देखभाल के लिए 8 दिसंबर, 1949 में की थी।
  • यूएनआरडब्ल्यूए वेस्ट बैंक, गाजा, जॉर्डन, सीरिया और लेबनान में पंजीकृत फिलिस्तीनी शरणार्थियों को शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सेवा मुहैया (उपलब्ध) कराती है।

[अनुज कुमार तिवारी ]

संबंधित लिंक…
https://www.theguardian.com/world/2018/aug/31/trump-to-cut-all-us-funding-for-uns-main-palestinian-refugee-programme
https://www.cnn.com/2018/08/31/politics/trump-administration-ending-funding-palestinian-refugees/index.html