एलजी पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड-2014

प्रश्न-एलजी पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड -2014 किस खिलाड़ी को प्रदान किया गया?
(a) सचिन तेंदुलकर
(b) भुवनेश्वर कुमार
(c) महेंद्र सिंह धौनी
(d) कुमार संगाकारा
उत्तर-(b)

संबंधित तथ्य

  • 5 नवंबर, 2014 को भारतीय क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को एलजी पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड-2014 के लिए चुना गया है।
  • हरफनमौला खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार (भुवी) इस पुरस्कार के लिए चुने जाने वाले चौथे खिलाड़ी हैं, इससे पूर्व यह पुरस्कार सचिन तेंदुलकर (2010), कुमार संगाकारा (2011, 2012) तथा महेंद्र सिंह धौनी (2013) को मिल चुका है।
  • क्रिकेट का “मक्का” कहे जाने वाले लार्ड्स (लंदन) के मैदान पर भुवनेश्वर कुमार ने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड का विकेट लेकर एक ही पारी में 6 विकेट लेते हुए ऑनर्स बोर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है।
  • भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेलते हैं।

संबंधित लिंक भी देखें……
http://www.icc-cricket.com/lg-icc-awards/lg-peoples-choice-award
http://www.icc-cricket.com/news/2014/media-releases/82827/bhuvneshwar-kumar-wins-lg-peoples-choice-award
http://www.cricketcountry.com/news/indians-on-lords-honours-board-159598
http://en.wikipedia.org/wiki/ICC_Awards
http://www.espncricinfo.com/india/content/story/800883.html
http://www.bcci.tv/news/2014/news/8871/bhuvneshwar-kumar-wins-icc-peoples-choice-award
http://www.bcci.tv/news/2014/press-releases/8961/bcci-awards-to-be-held-on-november-21
http://www.thehindu.com/sport/cricket/poly-umrigar-award-for-ashwin/article5503936.ece