एमआरएसएएम का सफल परीक्षण

प्रश्न-23 दिसंबर, 2020 को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने कहां से मध्यम रेंज सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (MRSAM) के सेना संस्करण का पहला सफल परीक्षण किया?
(a) चांदीपुर
(b) जैसलमेर
(c) कोचीन
(d) विशाखापत्तनम
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 23 दिसंबर, 2020 को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने ओडिशा तट के चांदीपुर एकीकृत परीक्षण रेंज से मध्यम रेंज सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (MRSAM: Medium Range Surface to Air Missile) के सेना संस्करण (Army Version) का पहला सफल परीक्षण किया।
  • मिसाइल ने एक उच्च गति वाले मानव रहित हवाई बंशी वाहन (UAV) (एक ब्रिटिश ड्रोन) बंशी को पूरी तरह से नष्ट कर दिया।
  • MRSAM का सेना संस्करण भारत के डीआरडीओ और इस्राइल के आईएआई (IAI) द्वारा भारतीय सेना के उपयोग के लिए संयुक्त रूप से विकसित सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है।
  • इस दौरान तमाम रेंज उपकरण जैसे रडार, टेलीमेट्री और इलेक्ट्रो ऑप्टिकल ट्रैंकिंग सिस्टम को तैनात किया गया था और लक्ष्य के विध्वंस के साथ-साथ हथियार प्रणाली के प्रदर्शन एवं संपूर्ण मिशन का डेटा एकत्रित किया गया।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.newindianexpress.com/nation/2020/dec/23/india-successfully-test-fires-army-version-of-medium-range-surface-to-air-missile-2240165.html