एफबीआई के नए निदेशक

New FBI Director Christopher Wray

प्रश्न-हाल ही में अमेरिकी सीनेट ने किसे फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन (FBI) के नए निदेशक के रूप में मंजूरी दी?
(a) जेम्स बी. कॉमी
(b) क्रिस्टोफर ए. रे
(c) माइकल टी. फ्लिन
(d) राबर्ट एस. मुलर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 अगस्त, 2017 को अमेरिकी सीनेट ने क्रिस्टोफर ए. रे (Christopher A. Wary) को फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन (FBI) के नए निदेशक के रूप में मंजूरी दी।
  • अमेरिकी सीनेट में उनके नाम के पक्ष में 92 तथा विपक्ष में 5 वोट पड़े।
  • इस पद पर वह जेम्स बी. कॉमी का स्थान लेंगे।
  • गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने गत वर्ष हुए राष्ट्रपति चुनाव में रूस के दखल की जांच करने के लिए मई, 2017 में जेम्स बी. कॉमी को उनके पद से हटा दिया था।
  • ज्ञातव्य है कि एफबीआई अमेरिका की घरेलू खूफिया एवं सुरक्षा एजेंसी है।
  • यह अमेरिकी न्याय विभाग (U.S. Department of Justice) के अधीन कार्य करती है।
  • इसकी स्थापना 26 जुलाई, 1908 को हुई थी।
  • इसका मुख्यालय वाशिंगटन डी.सी. में है।

संबंधित लिंक
https://www.fbi.gov/news/stories/christopher-wray-sworn-in-as-fbi-director
www.nytimes.com/2017/08/01/us/politics/chris-wray-fbi-director-confirmed.html
http://www.aljazeera.com/news/2017/08/senate-confirms-christopher-wray-fbi-director-170802024215462.html