एन्ना पोलिकोस्काया पुरस्कार

Gauri Lankesh becomes first Indian journalist to win Anna Politkovskaya Award

प्रश्न-वर्ष 2017 के लिए किस भारतीय पत्रकार को एन्ना पोलिकोस्काया पुरस्कार के लिए चुना गया?
(a) आरफा खानम शेरवानी
(b) बरखा दत्त
(c) नीरजा चौधरी
(d) गौरी लंकेश
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 5 अक्टूबर, 2017 को, वर्ष 2017 के एन्ना पोलिकोस्काया पुरस्कार के लिए मरणोपरांत गौरी लंकेश को चुना गया।
  • उनके साथ ही पाकिस्तान की 31 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता गुलालाई इस्माइल को सह-विजेता के रूप में चुना गया।
  • यह पुरस्कार ब्रिटेन स्थित संस्था रीच ऑल वोमेन इन वॉर (RAW in war) द्वारा वर्ष 2007 से प्रतिवर्ष रुसी पत्रकार एन्ना पोलिकोस्काया के नाम पर दिया जाता है।
  • एन्ना पोलिकोस्काया एक खोजी पत्रकार थीं जिनका रूस में व्याप्त सरकारी भ्रष्टाचार की जांच के दौरान मॉस्को में 7 अक्टूबर, 2006 को हत्या कर दी गई थी।
  • 6 सितंबर, 2017 को पत्रकार गौरी लंकेश की बंगलुरू में उनके घर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
  • गौरी इस पुरस्कार के लिए चयनित प्रथम भारतीय महिला पत्रकार हैं।

संबंधित लिंक
http://www.hindustantimes.com/india-news/gauri-lankesh-becomes-first-indian-journalist-to-win-anna-politkovskaya-award/story-JC3APi30op5wAPGDVlypFM.html
http://www.thehindu.com/news/cities/bangalore/gauri-lankesh-posthumously-honoured-with-anna-politkovskaya-award/article19802238.ece
http://indiatoday.intoday.in/education/story/gauri-lankesh-wins-anna-politkovskaya-award/1/1064518.html