एनटीपीसी और विद्युत मंत्रालय में समझौता

प्रश्न-हाल ही में एनटीपीसी और विद्युत मंत्रालय के मध्य हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन के तहत एनटीपीसी द्वारा वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान कितने यूनिट बिजली उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है?
(a) 263 अरब यूनिट
(b) 265 अरब यूनिट
(c) 268 अरब यूनिट
(d) 275 अरब यूनिट
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 3 मई, 2018 को भारत की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादक कंपनी राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड (एनटीपीसी) और विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर नई दिल्ली में किया गया।
  • इस समझौता ज्ञापन के तहत एनटीपीसी ने वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान 268 अरब यूनिट (बीयू) बिजली उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया है।
  • परिचालन से राजस्व अर्जित करने का लक्ष्य 85,500 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है।
  • वित्तीय प्रदर्शन, परिचालन दक्षता में सुधार, पूंजीगत व्यय, परियोजनाओं की निगरानी, तकनीकी उत्पादन, मानव संसाधन (HR) के प्रबंधन से संबंधित पैमाना या मानदंड भी वित्त वर्ष 2018-19 हेतु हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन का हिस्सा है।
  • वर्तमान में देश भर में एनटीपीसी द्वारा विभिन्न स्थानों पर 21,000 मेगावाट से भी अधिक अतिरिक्त उत्पादन क्षमता का निर्माण किया जा रहा है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=179102
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=72058
http://www.business-standard.com/article/news-ians/ntpc-targets-268-bn-units-power-generation-in-2018-19-118050301422_1.html