एनएचएम की 11वीं सामान्य समीक्षा मिशन रिपोर्ट जारी

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की 11वीं सामान्य समीक्षा मिशन रिपोर्ट जारी की। इसके अनुसार देश में वर्ष 2013 से मातृ मृत्यु दर (MMR) में रिकॉर्ड कितने प्रतिशत की कमी दर्ज की गई?
(a) 13 प्रतिशत
(b) 22 प्रतिशत
(c) 19 प्रतिशत
(d) 26 प्रतिशत
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 18 जून, 2018 को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) की 11वीं सामान्य समीक्षा मिशन रिपोर्ट जारी की।
  • इसके अुनसार देश में वर्ष 2013 से मातृ मृत्यु दर (MMR) में रिकॉर्ड 22 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।
  • देश में मातृ मृत्यु दर वर्ष 2011-13 में 167 थी, जो वर्ष 2013-16 में घटकर 130 हो गई।
  • राज्यों में 60 से 70 प्रतिशत स्वास्थ्य कार्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जरिए किया गया है।
  • ज्ञातव्य है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) वर्ष 2005 में लांच किया गया था।
  • एनएचएम की सबसे बड़ी जिम्मेदारी देश को स्वस्थ और रोगमुक्त बनाना है।
  • गौरतलब है कि 11वीं सीआरएम टीम ने 16 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों का दौरा किया, जिनमें से पूर्वोत्तर के 4 राज्य, 6 उच्च ध्यान केंद्रित (High Focus States) और 6 गैर उच्च ध्यान केंद्रित (Non-High Focus States) राज्य थे।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=180021
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=72783