एनआईआरवीआईके (NIRVIK) योजना

nirvik scheme launch by industry and commerce ministry
प्रश्न-निम्नलिखित में से किस संस्था ने एनआईआरवीआई के योजना लांच की?
(a) एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (ECGC)
(b) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(c) विदेश मंत्रालय
(d) इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 14 सितंबर, 2019 को उद्योग एवं वाणिज्य मंत्रालय ने भारतीय निर्यात ऋण गारंटी निगम के माध्यम से एक नयी निर्यात क्रेडिट इंश्योरेंस स्कीम (ECIS) लांच की।
  • इस योजना का नाम निरवीक (NIRVIK) है।
  • इस योजना को ऋण उपलब्धता को बढ़ाने और ऋण प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए शुरू किया गया है।
  • इस योजना की घोषणा वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने की।
  • ECIS के तहत ऋण के मूलधन और ब्याज दोनों के बीमा कवर प्रतिशत को वर्तमान के औसत 60 प्रतिशत से 90 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है।
  • यह कदम सरकार ने बढ़ते व्यापार घाटे में कमी लाने के उद्देश्य से उठाया है।
  • उल्लेखनीय है कि जून माह में देश का व्यापार घाटा 6 माह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।
  • व्यापार घाटा आयात और निर्यात उत्पादों का अंतर होता है।
  • सरकार को इस कदम से निर्यात बढ़ने की उम्मीद है।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/news-cm/ecgc-introduces-nirvik-to-enhance-loan-availability-for-exporters-119091700145_1.html

https://knnindia.co.in/news/newsdetails/msme/commerce-minister-launches-nirvik-scheme-to-enhance-loan-availability-of-exporters-and-msmes