एडलविश समूह और बैंक ऑफ सिंगापुर में समझौता

Bank of Singapore and Edelweiss Group form strategic partnership to capitalise on India’s wealth opportunity

प्रश्न-एडलविश समूह (Edelweiss Group) का मुख्यालय कहां स्थित है?
(a) नई दिल्ली
(b) मुंबई
(c) कोलकाता
(d) बंगलुरू
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 14 फरवरी, 2019 को रणनीतिक साझेदारी बनाने हेतु भारत की सबसे बड़ी विविध वित्तीय सेवाओं में से एक ‘एडलविश समूह’ (Edelweiss Group) और प्रमुख एशियाई निजी बैंक ‘बैंक ऑफ सिंगापुर’ के बीच समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ।
  • इस समझौता-ज्ञापन से दोनों संस्थाओं के ग्राहकों को एक दूसरे से संबंधित उत्पाद प्लेटफॉर्मों तक पहुंचने का अवसर प्राप्त होगा।
  • एडलविश, अपतटीय निजी बैंक (बैंक ऑफ सिंगापुर) के साथ साझेदारी करने वाली पहली भारतीय धन प्रबंधन (Indian Wealth Manager) कंपनी है।
  • इस समूह की मूल कंपनी एडलविश फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.bankofsingapore.com/media-releases/2019/bank-of-singapore-and-edelweiss-group-form-strategic-partnership.html

https://www.edelweissfin.com/documents/30595/0/EdelweissGroupSignsMoUWithBankOfSingapore.pdf