एआईआईबी द्वारा एलटीआईएफ को पहली किस्त जारी

AIIB extends $50 mn loan to L&T Infra Finance for Renewable Energy

प्रश्न-जुलाई, 2020 में एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) ने देश में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं को निधि देने के निमित्त एलएंडटी इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड (एलटीआईएफ) को अनुदान सहायता की पहली किश्त के रूप में कितनी राशि जारी की है?
(a) 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(b) 75 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(c) 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(d) 150 मिलियन अमेरिकी डॉलर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 7 जुलाई, 2020 को प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार, एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) ने देश में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं का निधि देने के निमित्त एलएंडटी इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड (एलटीआईएफ) को अनुदान सहायता की पहली किस्त के रूप में 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर की राशि जारी कर दी है।
  • यह जारी की गई राशि स्वीकृत 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर राशि के ईसीबी (बाह्य वाणिज्यिक उधार) ऋण का हिस्सा है।
  • यह पहली बार है, जब एआईआईबी द्वारा भारत में किसी गैर-बैकिंग वित्तीय कंपनी को ऋण प्रदान किया गया है।
  • इस ऋण का उपयोग भारत में बड़े और मध्यम स्तर की पवन और सौर ऊर्जा परियोजनाओं को ऋण देने में किया जाएगा।
  • एलएंडटी इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड भारत में नवीकरणीय ऊर्जा का एक प्रमुख प्रबंधक और फाइनेंसर है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/companies/aiib-extends-50-mn-loan-to-l-t-infra-finance-for-renewable-energy-120070700968_1.html

https://www.aiib.org/en/news-events/news/2019/AIIB-Approves-On-Lending-Facility-to-Support-Renewable-Energy-in-India.html