अमेरिका के साथ स्वच्छ ऊर्जा विकास में भागीदारी

The US Agency for International Development (USAID) and India’s Ministry of new and renewable energy (MNRE) in a new partnership

प्रश्न-7 जुलाई, 2020 को राष्ट्रीय स्वच्छ ऊर्जा के विकास के लिए यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडी) और किस देश के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने यूएसएआईडी समर्थित साउथ एशिया ग्रुप फॉर एनर्जी (एसएजीई) और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) के राष्ट्रीय तकनीकी संस्थानों के बीच भागीदारी की घोषणा की?
(a) भारत
(b) जापान
(c) चीन
(d) बांग्लादेश
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 7 जुलाई, 2020 को स्वच्छ ऊर्जा के विकास के लिए अमेरिका-भारत सहयोग को बढ़ाने हेतु यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडी) और नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार ने यूएसएआईडी समर्थित साउथ एशिया ग्रुप फॉर एनर्जी (एसएजीई) और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) के राष्ट्रीय तकनीकी संस्थानों के बीच भागीदारी की घोषणा की।
  • इस भागीदारी के तहत साउथ एशिया ग्रुप फॉर एनर्जी (एसएजीई) स्वच्छ ऊर्जा के विकास हेतु अमेरिका के ऊर्जा विभाग के राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं से संबद्ध अत्याधुनिक तकनीकी ज्ञान एमएनआरई के राष्ट्रीय तकनीकी संस्थानों और अन्य सार्वजनिक स्थानों को उपलब्ध कराएगा।
  • एमएनआरई सचिव इंदु शेखर चतुर्वेदी और यूएसएआईडी के उप-सहायक प्रशासक (एशिया) जेवियर पियद्रा ने अमेरिका-भारत रणनीतिक ऊर्जा भागीदारी (एसईपी) बैठक के दौरान इस भागीदारी की शुरुआत की घोषणा की।
  • एसएजीई स्वच्छ ऊर्जा के विकास के संदर्भ में गठजोड़ के लिए औपचारिक मंच उपलब्ध कराएगा और एमएनआरई के राष्ट्रीय संस्थानों के साथ गठजोड़ बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेगा।
  • इस संस्थागत व्यवस्था से अमेरिकी और भारतीय संस्थान द्विपक्षीय लाभ हेतु नवोन्मेषी प्रौद्योगिकी सहित महत्वपूर्ण तकनीकी सूचनाओं को साझा कर सकेंगे।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

https://financerewind.com/news/the-us-agency-for-international-development-usaid-and-indias-ministry-of-new-and-renewable-energy-mnre-in-a-new-partnership/