उत्तर बंगाल और उत्तर पूर्वी क्षेत्र के बीच सड़क संपर्क में सुधार लाने के लिए 30 करोड़ अमेरिकी डॉलर का भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक के मध्य ऋण करार

प्रश्न- अभी हाल ही में उत्तर बंगाल और उत्तर पूर्वी क्षेत्र के बीच सड़क संपर्क में सुधार लाने के लिए 30 करोड़ अमेरिकी डॉलर का भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक के मध्य ऋण करार पर हस्ताक्षर किया गया है। इस ऋण से पश्चिम बंगाल में 2 राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया जाएगा। जिनकी कुल लंबाई कितनी होगी-
(a) 150 किमी.
(b) 200 किमी.
(c) 170 किमी.
(d) 180 किमी.
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 26 मार्च, 2015 को भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक (Asian development Bank) ने उत्तर बंगाल और उत्तर पूर्वी क्षेत्र (North Eastern Region) के बीच घरेलू और क्षेत्रीय व्यापार में वृद्धि के उद्देश्य से सड़क संपर्क में सुधार करने के लिये 30 करोड़ (300 Million) अमेरिकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए।
  • यह ऋण 50 करोड़ (500 Million) अमेरिकी डॉलर के बहु-चरणीय दक्षिण एशिया उपक्षेत्रीय आर्थिक सहयोग (South Asia Sub-regional Economic Cooperation-SASEC) सड़क संपर्क निवेश कार्यक्रम की पहली किश्त है।
  • ऋण की पहली किश्त से पश्चिम बंगाल में 2 राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण होगा जिनकी कुल लंबाई लगभग 150 किमी. होगी और लगभग 180 किमी. की कुल लंबाई के दो राज्य मार्गों का निर्माण मणिपुर में किया जाएगा।
  • मणिपुर में निर्मित होने वाले राज्य मार्गों का विस्तार म्यांमार तक किया जाएगा।
  • इस परियोजना के 31 दिसंबर, 2021 तक पूर्ण होने की उम्मीद है।
  • एशियाई विकास बैंक द्वारा प्राप्त 30 करोड़ (300 Million) अमेरिकी डॉलर की ऋण परियोजना की कुल लागत 42.5 करोड़ (425 Million) अमेरिकी डॉलर का लगभग 71% है।
  • शेष 12.5 करोड़ (12.5 Million) अमेरिकी डॉलर वित्त केंद्र एवं राज्य सरकार उपलब्ध करायेगी।
  • ऋण चुकौती की अवधि 25 वर्ष है जिसमें पांच वर्ष अनुग्रह अवधि भी शामिल है। ऋण पर ब्याज वार्षिक दर पर एशियाई विकास बैंक के लिबोर आधारित (ADB’S-LIBOR-Based) ऋण सुविधा के अनुसार निर्धारित किया जायेगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.adb.org/news/300-million-adb-loan-improving-regional-road-connectivity
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=117737
http://indiainbusiness.nic.in/newdesign/index.php?param=newsdetail/11667
http://www.livemint.com/Politics/NDZ5vCSfdit41OIisLaPzL/ADB-lends-India-300-million-to-improve-road-connectivity.html