उत्तर प्रदेश ब्लॉक प्रमुखों एवं जिला पंचायत अध्यक्षों के मानदेय में वृद्धि

uttar pradesh cabinet approves block heads and district panchayat president's increased honorarium

प्रश्न-हाल ही में उत्तर प्रदेश मंत्रिपरिषद ने जिला पंचायत अध्यक्षों का मानदेय प्रतिमाह 10,000 रुपये से बढ़ाकर कितना करने का फैसला किया है?
(a) 12,000 रुपये
(b) 13,000 रुपये
(c) 14,000 रुपये
(d) 15,000 रुपये
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 22 दिसंबर, 2016 को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश मंत्रिपरिषद द्वारा ब्लॉक प्रमुखों और जिला पंचायत अध्यक्षों के मानदेय में 40% की वृद्धि का फैसला किया गया।
  • इस फैसले के तहत ब्लॉक प्रमुखों का मानदेय प्रतिमाह 7000 रुपये से बढ़कर 9,800 रुपये कर दिया गया है।
  • इस प्रकार पहले की अपेक्षा ब्लॉक प्रमुखों के मानदेय में 2800 रुपये की वृद्धि की गयी है।
  • इसके अलावा जिला पंचायत अध्यक्षों का मानदेय भी प्रतिमाह 10,000 रुपये से बढ़ाकर 14,000 रुपये किया गया है।
  • जिला पंचायत अध्यक्षों के मानदेय में प्रतिमाह कुल 4,000 रुपये की वृद्धि हुई है।

संबंधित लिंक
http://inextlive.jagran.com/gift-rain-in-elecation-period-146188
http://information.up.nic.in/View_Hindinews.aspx?id=3297
https://tahlkanews.com/state-sent-list-to-centre-of-17-most-backward-castes-for-inclusion-in-sc-list-says-up-cm-akhilesh-yadav/142908