उत्तर प्रदेश जिला खनिज फाउंडेशन न्यास नियमावली 2017 को प्रख्यापित करने की मंजूरी

uttar pradesh Permission for promulgation of District Mineral Foundation Trusts Manual, 2017

प्रश्न-हाल ही में उत्तर प्रदेश मंत्रिपरिषद द्वारा उत्तर प्रदेश जिला खनिज फाउंडेशन न्यास नियमावली, 2017 को प्रख्यापित करने को मंजूरी प्रदान की गयी। इस मंजूरी के तहत जिला खनिज फाउंडेशन की निधि के कितने प्रतिशत फंड का उपयोग प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना के तहत उच्च प्रथमिकता वाले क्षेत्रों पर खर्च किया जाएगा?
(a) 45 प्रतिशत
(b) 55 प्रतिशत
(c) 60 प्रतिशत
(d) 65 प्रतिशत
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 2 मई, 2017 को उत्तर प्रदेश मंत्रिपरिषद द्वारा खनन प्रक्रिया से प्रभावित व्यक्तियों एवं क्षेत्रों के विकास हेतु जिलों में स्थापित जिला खनिज फाउंडेशन न्यास के लिए उत्तर प्रदेश जिला खनिज फाउंडेशन न्यास नियमावली, 2017 को प्रख्यापित करने को मंजूरी प्रदान की गयी।
  • इस मंजूरी के तहत जिला खनिज फाउंडेशन की निधि के 60 प्रतिशत फंड का उपयोग प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना के अंतर्गत उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर खर्च किया जाएगा।
  • उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में यथा-पेयजल आपूर्ति, पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण उपाय, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, महिला एवं बाल कल्याण, स्वच्छता और कौशल विकास शामिल है।
  • इसके अलावा 40 प्रतिशत फंड अन्य प्राथमिकता वाले क्षेत्रों यथा भौतिक संरक्षण, सिंचाई आदि पर व्यय होगा।
  • जिला खनिज निधि में पट्टा धारक द्वारा जमा की जाने वाली धनराशि रॉयल्टी के अतिरिक्त होगी और यह धनराशि रॉयल्टी के एक तिहाई से अधिक नहीं होगी।
  • वाणिज्यिक राष्ट्रीय कृत बैंक में न्यास की निधि से प्राप्त धनराशि रखी जाएगी।
  • इस धनराशि का संचालन संबंधित खान अधिकारी व प्रबंध समिति द्वारा नामित सदस्य के संयुक्त हस्ताक्षर से होगा।
  • ध्यातव्य है कि 25 अप्रैल, 2017 को जिला खनिज फाउंडेशन की स्थापना की गई थी।
  • जिला खनिज फाउंडेशन न्यास नियमावली, 2017 के अनुसार फाउंडेशन की निधि में मुख्य खनिज के प्रत्येक पट्टा धारक द्वारा खनिज की निकासी के सापेक्ष देय रॉयल्टी के ऐसे प्रतिशत की धनराशि, जिसका निर्धारण भारत सरकार द्वारा किया जाएगा एवं जो रॉयल्टी के अतिरिक्त होगा, जमा की जाएगी।
  • उपखनिज के पट्टा धारकों द्वारा खनिज की निकासी के सापेक्ष देय रॉयल्टी के 10 प्रतिशत की धनराशि या ऐसी धनराशि जो राज्य सरकार समय-समय पर निर्धारित करेगी, जिला खनिज फाउंडेशन की निधि में जमा होगी।

संबंधित लिंक
http://information.up.nic.in/View_Hindinews.aspx?id=191
http://upnews360.in/newsdetail/71125/hi