उत्तर प्रदेश का पहला समाजवादी अभिनव विद्यालय

The opening of the first socialist state innovative school of Uttar pradesh

प्रश्न-23 अप्रैल, 2016 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किस जिले में प्रदेश के पहले ‘समाजवादी अभिनव विद्यालय’ का उद्घाटन किया?
(a) कन्नौज
(b) बंदायू
(c) इलाहाबाद
(d) आजमगढ़
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 23 अप्रैल, 2016 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इलाहाबाद मंडल के चाका विकास खंड के दांदूपुर में प्रदेश के पहले ‘समाजवादी अभिनव विद्यालय’ का उद्घाटन किया।
  • यह सीबीएससी पैटर्न पर हिंदी माध्यम का आवासीय विद्यालय होगा, जिसमें सह शिक्षा लागू होगी।
  • समाजवादी अभिनव विद्यालय प्रदेश के 18 मंडल मुख्यालयों पर प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित किए जा रहे हैं, जिसमें से प्रत्येक की लागत 3 करोड़ 2 लाख रुपये है।
  • इसके अलावा मुख्यमंत्री ने इलाहाबाद के दांदूपुर गांव को ‘एल.ई.डी.गांव’ तथा ‘खुले में शौच से मुक्त (ओ.डी.एफ.) गांव’ भी घोषित किया।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://tactstorage.blob.core.windows.net/docnews/task-doc-ad2b1bf5-4e17-4069-8bef-366071ab8951.pdf
http://information.up.nic.in/View_Hindinews.aspx?id=2757
http://navbharattimes.indiatimes.com/metro/lucknow/other-news/nvs-schools-will-be-on-the-lines-of-studies/articleshow/51958612.cms