उत्तर-पूर्वी ग्रामीण आजीविका परियोजना

Exclusive 'Rural Livelihood' scheme for Northeast

प्रश्न-उत्तर पूर्वी ग्रामीण आजीविका परियोजना 4 उत्तर-पूर्वी राज्यों में शुरू की जाएगी। प्रश्न में कौन-सा राज्य इसमें शामिल नहीं है?
(a) मिजोरम
(b) असम
(c) नगालैंड
(d) त्रिपुरा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 23 नवंबर, 2017 को पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास, प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह ने पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए एक विशेष ग्रामीण आजीविका, योजना शुरू करने की घोषणा की।
  • इस अद्वितीय योजना का नाम ‘उत्तर-पूर्वी ग्रामीण आजीविका परियोजना’ है।
  • यह परियोजना विश्व बैंक द्वारा समर्थित होगी।
  • परियोजनान्तर्गत मुख्यतः पूर्वोत्तर क्षेत्र में आदिवासियों और महिलाओं सहित निम्न सामाजिक आर्थिक समूहों को लाभ मिलेगा।
  • यह योजना पूर्वोत्तर के चार राज्यों मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा में शुरू की जाएगी।
  • दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासी और गैर-आदिवासी समूहों को सहायता प्रदान करने हेतु यह योजना शुरू की जाएगी।
  • इस परियोजना के तहत 10,000 स्वयं सहायता समूहों को सहायता प्रदान करने के साथ ही लगभग 3 लाख गरीब परिवारों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
  • इस परियोजना का उद्देश्य 4 उत्तर-पूर्वी राज्यों में ग्रामीण आजीविका में सुधार विशेषकर महिलाओं, बेरोजगार युवकों और सर्वाधिक अलाभान्वितों की आजीविका में सुधार करना है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=173791