अर्पणा पोर्टल

'Arpana' launched to help govt pensioners

प्रश्न-हाल ही में ओडिशा सरकार ने अर्पणा पोर्टल किसकी सुविधा के लिए शुरू किया है?
(a) राज्य सरकार के कार्यरत कर्मचारियों हेतु
(b) पेंशनधारकों हेतु
(c) स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं हेतु
(d) राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी हेतु
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 24 नवंबर, 2017 को ओडिशा सरकार द्वारा पेंशनधारियों की पारिवारिक पेंशन और स्वयं की पेंशन हेतु दोबारा आवेदन करने हेतु अर्पणा (Arpana) पोर्टल का शुभारंभ किया गया।
  • शब्द ‘अर्पणा’ का अर्थ है आधार नंबर प्रमाणीकरण का उपयोग करके पेंशन हेतु आवेदन करना।
  • इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के सभी पेंशनधारक पेंशन में संशोधन हेतु दुबारा आवेदन कर सकते हैं।
  • जो पेंशनधारक अपनी आधार संख्या के साथ प्रमाणन नहीं प्रस्तुत करेंगे, उन्हें अपने आवेदन पत्र पर हस्ताक्षर के साथ आवेदन की मुद्रित प्रति पेंशन वितरण प्राधिकरण में जमा कराना होगा।

संबंधित लिंक
http://www.orissapost.com/arpana-launched-to-assist-govt-pensioners-online/
http://www.pension.odishatreasury.gov.in/login.html
http://indiatoday.intoday.in/story/portal-launched-to-help-pensioners/1/1094606.html