उत्तरी कोयल जलाशय परियोजना

प्रश्न – 4 अक्टूबर‚ 2023 को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा उत्तरी कोयल जलाशय परियोजना के शेष कार्यों को पूरा करने हेतु मंजूरी दी गई‚ संशोधित लागत क्या है?
(a) 2518.30 करोड़ रुपये
(b) 2510.28 करोड़ रुपये
(c) 2430.76 करोड़ रुपये
(d) 2421.85 करोड़ रुपये
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • काम रुकने के बाद भी इस परियोजना से प्रतिवर्ष 71720 हेक्टेयर क्षेत्र सिंचित किए जा रहे थे।
  • उत्तरी कोयल जलाशय झारखंड राज्य में पलामू और गढ़वा जिलों के अत्यंत पिछड़े जनजातीय क्षेत्र में स्थित है।

लेखक —विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1964098