उज्जीवन एसएफबी को अनुसूचित बैंक का दर्जा

Ujjivan SFB receives scheduled bank status from RBI

प्रश्न-उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक लिमिटेड ने अपना परिचालन शुरू किया था-
(a) 1 जनवरी, 2017
(b) 1 फरवरी, 2017
(c) 1 मार्च, 2017
(d) 1 अप्रैल, 2017
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 29 अगस्त, 2017 को रिजर्व बैंक ने उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक लिमिटेड को अनुसूचित बैंक का दर्जा प्रदान किया।
  • वर्तमान में इस बैंक की 8 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों में 65 पूर्ण शाखाएं हैं।
  • 1 फरवरी, 2017 से उज्जीवन एसएफबी ने एक छोटे वित्त बैंक के रूप में अपना परिचालन शुरू किया था।

संबंधित लिंक
http://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/ujjivan-small-finance-bank-receives-scheduled-bank-status-from-rbi/article9836399.ece
http://www.deccanherald.com/content/630631/ujjivan-sfb-gets-scheduled-bank.html