ईरानी कप 2014-15

प्रश्न- वर्ष 2014-15 सत्र की ईरानी कप क्रिकेट प्रतियोगिता का विजेता है?
(a) कर्नाटक
(b) शेष भारत
(c) मुंबई
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर-(a)

  • प्रथम श्रेणी की ईरानी कप प्रतियोगिता 17 से 20 मार्च, 2015 के मध्य एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बंगलुरू में संपन्न हुई।
  • रणजी ट्रॉफी विजेता कर्नाटक ने शेष भारत को 246 रनों से पराजित कर लगातार दूसरी बार एवं कुल छठवीं बार ईरानी कप का खिताब जीत लिया।
  • फाइनल मैच का अंतिम स्कोर इस प्रकार रहा-
    कर्नाटक-पहली पारी-244 रन
    शेष भारत-पहली पारी-264 रन
    कर्नाटक-दूसरी पारी-422 रन
    शेष भारत-दूसरी पारी-156 रन
  • फाइनल मैच में पहली पारी में 3 रन तथा दूसरी पारी में नाबाद 123 रन बनाने वाले कर्नाटक के मनीष पांडे को ‘प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
  • कर्नाटक के कप्तान आर. विनय कुमार एवं शेष भारत के कप्तान मनोज तिवारी थे।
  • उल्लेखनीय है कि कर्नाटक पिछले 10 सत्रों में ईरानी कप का खिताब लगातार दो बार जीतने वाली पहली रणजी चैंपियन टीम है।
  • इन लगातार दो सत्रों के अतिरिक्त पिछले 10 सत्रों में से शेष आठ सत्र लगातार शेष भारत की टीम ने रणजी चैंपियंस को पराजित कर जीते।
  • ईरानी कप के इतिहास की सर्वाधिक सफल टीम शेष भारत (Rest of India) है, जिसने कुल 26 बार (1965 में मुंबई के साथ संयुक्त रूप से विजेता) यह कप जीता है।
  • ध्यातव्य है कि यह प्रतियोगिता रणजी ट्रॉफी के विजेता टीम और शेष भारत की टीम के बीच प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.bcci.tv/z-r-irani-cup-2014-15/overview http://www.bcci.tv/z-r-irani-cup-2014-15/news/2015/news/10087/report-irani-cup-kar-vs-roi-xi-day-4
http://www.cricbuzz.com/cricket-scorecard/14010/karnataka-vs-rest-of-india-irani-trophy-match-2015
http://ibnlive.in.com/news/cricketnext/karnataka-beat-rest-of-india-to-retain-the-irani-cup/535161-78.html
http://hindi.webdunia.com/latest-cricket-news/karnataka-irani-cup-titles-ranji-trophy-115032000072_1.html